MS Dhoni (Twitter)
28 नवंबर,(CRICKETNMORE)। भारत-ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज शुरु होने में अभी एक महीने से भी ज्यादा समय बाकी है। ऐसे में टीम इंडिया के विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी मंगलवार को अपने होमटाउन रांची में टेनिस में हाथ आजमाते हुए नजर आए। धोनी हाल मे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुई टी-20 इंटरनेशनल सीरीज में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं थे।
धोनी ने रांची स्थित झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम मे काफी देर तक टेनिस खेला।
वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए टीम में जगह नहीं मिलने के बाद धोनी इस समय प्रमोशनल कार्यों और एड आदि की शूटिंग में व्यस्त हैं।
.@msdhoni spotted at JSCA earlier today, Tennis Time!#msdhoni #Ranchi #mahiway pic.twitter.com/Hp9uymcDYT
— MS Dhoni Fans Official (@msdfansofficial) November 27, 2018