ICC T20 World Cup 2022: 16 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी में टी-20 वर्ल्ड कप के आठवें एडिशन का आगाज होगा। मेजबान भी ऑस्ट्रेलिया है और मौजूदा चैंपियन भी, ऐसे दबाव होगा हर हाल में खिताब बरकरार रखना। जिसके लिए ऑस्ट्रेलिया हर मैच में अपनी बेस्ट प्लेइंग इलेवन के साथ उतरना चाहेगी।
दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ (Steve Smith) की ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन में जगह बनना मुश्किल लग रहा है। उनकी जगह लेने की दावेदारी पेश की है ऑलराउंडर टिम डेविड (Tim David) ने, जिन्होंने हाल ही में भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया के लिए डेब्यू किया है। गाबा में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए दूसरे टी-20 में डेविड ने 20 गेंदों में 42 रनों की तूफानी पारी खेली, जिससे ऑस्ट्रेलिया को सीरीज 2-0 से जीतने में मदद मिली।
दूसरे टी-20 में मिचेल मार्श को आराम दिया गया था और प्लेइंग इलेवन में स्टीव स्मिथ को शामिल किया गया था। नंबर 4 पर बल्लेबाजी करते हुए स्मिथ ने पहली 9 गेंद में सिर्फ 4 रन बनाए। उनके लगातार खाली गेंद खेलने से डेविड वॉर्नर (75 रन) पर दबाव बढ़ा औऱ 11वें ओवर में वह बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में अपना विकेट गंवा बैठे।