विधु विनोद चोपड़ा के बेटे अग्नि ने रणजी ट्रॉफी के 4 मैच में ठोके 767 रन, ऐसा रिकॉर्ड बनाने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बने
बॉलीवुड के मशहूर निर्देशक और निर्माता विधु विनोद चोपड़ा (Vidhu Vinod Chopra) के बेटे अग्नि देव चोपड़ा (Agni Chopra) ने मौजूदा रणजी ट्रॉफी सीजन में अपनी बल्लेबाजी से धमाल मचाया हुआ है। अग्नि ने मिजोरम के लिए इस सीजन में...
अग्नि ने सिक्किम के खिलाफ डेब्यू मैच में पहली पारी में 166 और दूसरी पारी में 92 रन बनाए। इसके साथ ही वह मिजोरम के लिए एक रणजी मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी बने।
इसके बाद नागालैंड के खिलाफ 166 और 15 रन, अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ 114 और 10 रन, वहीं मेघालय के खिलाफ दोनों पारियों में शतक जड़ते हुए 105 और 101 रन की पारी खेली। अग्नि दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने अपने फर्स्ट क्लास करियर के पहले चार मैच में शतक जड़ने का कारनामा किया है।
Trending
Agni Chopra is the FIRST ever player to score century in each of his first 4 first-class matches of career.
— Kausthub Gudipati (@kaustats) January 30, 2024
He plays for Mizoram.
His scores so far:-
(166, 92) vs Sikkim
(166, 15) vs Nagaland
(114, 10) vs Arunachal
(105, 101) vs Meghalaya#RanjiTrophy pic.twitter.com/nEhueBPzSg
Also Read: Live Score
अग्नि ने पिछले साल मिजोरम के लिए लिस्ट ए और टी-20 में भी डेब्यू किया था। दोनों ही फॉर्मेट में उन्होंने 7-7 मैच खेले हैं और लिस्ट ए में 174 रन और टी-20 में 234 रन बनाए हैं।
Thank you https://t.co/tUkB7gRQt4
— Anupama Chopra (@anupamachopra) January 30, 2024