Ahmedabad : India's Virat Kohli kisses the locket as he celebrates his century during the fourth day (Image Source: IANS)
भारत के करिश्माई बल्लेबाज विराट कोहली ने रविवार को अपना लंबे समय से प्रतीक्षित 28वां टेस्ट शतक लगाया और नवंबर 2019 के बाद से इस प्रारूप में उनका यह पहला शतक है। वह रविवार को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट के चौथे दिन तिहरे आंकड़े तक पहुंचे।
139वें ओवर की दूसरी गेंद पर, कोहली लियोन के खिलाफ आगे आए और टेस्ट क्रिकेट में शतक के 1205 दिनों के सूखे को तोड़ने के लिए सिंगल लिया।
कमेंटेटर और भारत के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री ने कहा, काफी लंबे समय बाद उन्होंने शतक लगाया है, अब उन पर से काफी बड़ा बोझ उतर गया।