दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में भी अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा का फ्लॉप शो जारी है। भारतीय टीम पहली पारी में सिर्फ 202 रन बना कर ढेर हो गई और इसका क्रेडिट अगर सबसे ज्यादा किसी जोड़ी को जाता है तो वो रहाणे और पुजारा की जोड़ी होगी क्योंकि दोनों ने कुल मिलाकर सिर्फ 3 रन बनाए।
यही कारण है कि सोशल मीडिया पर इन दोनों को बुरी तरह से ट्रोल किया जा रहा है। एक तरफ पुजारा जो हमेशा की तरह गेंदें तो काफी खेल गए लेकिन रन सिर्फ 3 बनाए और चलते बने। इसके बाद अगली ही गेंद पर अजिंक्य रहाणे स्कोर्र को बिना कोई कष्ट दिए पवेलियन की ओर रवाना हो गए।
इस दौरे पर अभी तक तीन पारियों में इन दोनों बल्लेबाज़ों ने खासा निराश किया है और अब शायद फैंस और बर्दाश्त करने के मूड में नहीं हैं और यही कारण है कि फैंस कई तरह के मीम बनाकर इन दोनों को ट्रोल कर रहे हैं। कई फैंस तो इन दोनों की रिटायरमेंट की भी तैयारी कर चुके हैं और इन दोनों के मज़ेदार मीम शेयर किए जा रहे हैं।