भारत के दिग्गज बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) का इंग्लैंड में खेले जा रहे मेट्रो बैंक वनडे कप में शानदार प्रदर्शन जारी है। बुधवार (14 अगस्त) को ग्लॉस्टरशायर के खिलाफ खेले गए मुकाबले में शानदार अर्धशतक जड़ा और पीटर हैंड्सकॉम्ब (Peter Handscomb) के साथ 120 रन की बेहतरीन साझेदारी कर लेस्टरशायर को जीत दिलाई। इस जीत के साथ ही लेस्टरशायर ने वनडे कप के क्वार्टर फ़ाइनल में प्रवेश कर लिया है।
बारिश की वजह से बाधित इस मैच को 36-36 ओवर का कर दिया गया था और पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद ग्लॉस्टरशायर ने 9 विकेट के नुकसान पर 192 रन बनाए। जिसमें कैमरून बैनक्रॉफ्ट ने 36 रन, टॉम स्मिथ ने नाबाद 27 रन की पारी खेली।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी लेस्टरशायर की शुरूआत खराब रही और पहले तीन बल्लेबाज 19 रन के कुल स्कोर तक ही पवेलियन लौटगए। इसके बाद रहाणे और हैंड्सकॉम्ब ने मिलकर पारी को संभाला औऱ चौथे विकेट के लिए 120 रन जोड़े। रहणे ने 76 गेंदों में सात चौकों औऱ दो छ्क्के जड़कर 62 रन की पारी खेली। जब वह बल्लेबाजी करने आए तो टीम ने बिना किसी स्कोर के 2 विकेट गवा दिए थे। वहीं हैंड्सकॉम्ब ने 70 गेंदों में नाबाद 65 रन बनाए, जिसमें पांच चौके औऱ दो छक्के जड़े।
,
— Leicestershire Foxes (@leicsccc) August 14, 2024
He arrived at the crease with the score on 0/2 after five balls, he leaves having added 120 with Handscomb (52*). A terrific 62 from Jinks.
LEI 139/4 (needing 57 from 60 balls)
#GLOvLEI pic.twitter.com/Ged1F70uv9