भारतीय टीम के दिग्गज क्रिकेटर अजिंक्य रहाणे ने अगले महीने 07 फरवरी से शुरू होने वाले आईसीसी के बड़े टूर्नामेंट टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन का चुनाव किया है। गौरतलब है कि ये टूर्नामेंट भारत और श्रीलंका की मेजबानी में खेला जाएगा जिसमें दुनियाभर की कुल 20 टीमें हिस्सा लेंगी।
संजू सैमसन को दी ओपनिंग की जिम्मेदारी: टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए अजिंक्य रहाणे ने भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन चुनते हुए सबसे पहले अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन को अपनी टीम में जगह दी जो कि उनके सलामी बल्लेबाज़ भी हैं। उन्होंने कहा, "अभिषेक का फॉर्म कुछ मैचों में अच्छा नहीं रहा है, लेकिन वो काफी कॉन्फिडेंट खिलाड़ी हैं। उन्होंने दिखाया है कि जब वो चलते हैं तो इस फॉर्मेट में टीम को मैच जिताते हैं। मेरे दूसरे ओपनर संजू सैमसन हैं। वो काफी अच्छी फॉर्म में हैं और काफी अच्छा क्रिकेट खेल रहे हैं। मैंने उन्हें डोमेस्ट्रिक क्रिकेट में बैटिंग करते हुए देखा है, वो काफी अच्छे इंटेंट से खेल रहे हैं और अच्छे माइंडस्पेस में भी हैं।"
नंबर-3 पर सूर्यकुमार: अजिंक्य रहाणे का मानना है कि टी20 वर्ल्ड कप में भारत के लिए नंबर-3 की पॉजिशन पर तिलक वर्मा को नहीं, बल्कि कैप्टन सूर्यकुमार यादव को बल्लेबाज़ी करनी चाहिए। वो बोले, "मैं नंबर-3 पर सूर्यकुमार को देखना पसंद करूंगा। वो थोड़ा समय लेकर खेलते हैं, अगर वो नंबर-3 पर बैटिंग के लिए आते हैं तो ऐसा कर सकते हैं। पिछली 15-18 इनिंग में उन्होंने स्कोर नहीं किया है, लेकिन मुझे नहीं लगता कि इससे फर्क पड़ेगा। वो जिस दिन चलेंगे मैच जिताएंगे।"