आईपीएल 2018 से पहले राजस्थान रॉयल्स की टीम ने किया ये खास काम
जयपुर, 3 अप्रैल| इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की टीम राजस्थान रॉयल्स ने मंगलवार को एवरेस्ट चढ़ने वाली प्रथम महिला ट्विन्स नुंगशी और ताशी मलिक से मुलाकात की। 'एवरेस्ट ट्विन्स' के नाम से जानी जाने वाली यह दोनों बहनें उत्तर भारत
जयपुर, 3 अप्रैल| इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की टीम राजस्थान रॉयल्स ने मंगलवार को एवरेस्ट चढ़ने वाली प्रथम महिला ट्विन्स नुंगशी और ताशी मलिक से मुलाकात की। 'एवरेस्ट ट्विन्स' के नाम से जानी जाने वाली यह दोनों बहनें उत्तर भारत से ताल्लुक रखती हैं।
क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
Trending
ताशी और नुंगशी ने लिंग भेदभाव, कन्या शिक्षा जैसी मुश्किल परिस्थिति के सामने लड़कर 21 वर्ष की आयु में एवरेस्ट का सफर तय किया है।
ट्विन्स सिस्टर्स को बचपन से ही कई खेलो में दिलचस्पी थी परंतु उन्होंने अपने जुनून पर्वतारोहण को पसंद किया। उनकी पसंद भी सही साबित हुई जब उन्होने 23 वर्ष की आयु में सब से कम उम्र (प्रथम ट्विन्स) में एवरेस्ट समेत तमाम खंडों को मिलाती हुई दुनिया की सातवीं सबसे ऊंची चोटी को चढ़ कर के अपना नाम गिनीड वल्र्ड रिकॉर्डस में दर्ज कराया।
राजस्थान रॉयल्स को ट्विन्स बहनों से मिलने का मौका मिला था। उन्होंने रॉयल्स के साथ अपने अनुभव साझा किए। यह रॉयल्स के लिए एक शानदार मौका।
क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
इस दौरान रॉयल्स को ट्विन्स सिस्टर्स के कुछ किस्से और कहानी सुनने का अवसर प्राप्त हुआ। उन्होंने रॉयल्स को बताया की कैसे उन्होंने माउन्ट एवरेस्ट चढ़ कर की अपनी ख्वाहिश अपने माता पिता को बताई और दो साल बाद उनको माता पिता की अनुमती मिली।
#RoyalCaptain @ajinkyarahane88 & Porbandar Pacer @JUnadkat with Everest Twins @NungshiTashi !!!#RoyalCamp #HallaBol #IPL2018 pic.twitter.com/2e6P2znKHC
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) April 3, 2018