भारतीय टीम के युवा तेज़ गेंदबाज़ आकाश दीप ने रांची में पदार्पण किया और वहां उन्होंने अपनी गेंदबाजी से फैंस का दिल जीत लिया। आकाश दीप को धर्मशाला टेस्ट में खेलने का मौका तो नहीं मिला लेकिन मैच में ना खेलने के बावजूद उन्होंने कुछ ऐसा किया कि फैंस फिर से उनके मुरीद बन गए। आकाश दीप का एक वीडियो इस समय काफी सुर्खियां बटोर रहा है।
इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि आकाश बाउंड्री के पास पानी की कुछ बोतलें लेकर ड्रेसिंग रूम की ओर जा रहे होते हैं। तभी कुछ फैंस को प्यास लगी हुई थी और उन्होंने आकाश के हाथों में पानी की बोतल देखकर एक बोतल मांग ली। ऐसे में आकाश ने भी फैंस को निराश नहीं किया और पानी की एक बोतल उनकी तरफ फेंक दी जिसके बाद फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। इस मज़ेदार वीडियो को आप नीचे देख सकते हैं।
Akash Deep.
— Johns. (@CricCrazyJohns) March 7, 2024
- One of the fans asked for water from Akash Deep and he gave them during Day 1 at Dharmasala. pic.twitter.com/HzUhkFxT2d
वहीं, अगर इस मैच की बात करें तो भारतीय क्रिकेट टीम ने धर्मशाला के एचपीसीए स्टेडियम में खेले जा रहे पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच के पहले दिन के अंत तक पहली पारी में 1 विकेट के नुकसान पर 135 रन बना लिए हैं। भारत की टीम पहली पारी में अभी भी 83 रन पीछे है। दिन के अंत पर कप्तान रोहित शर्मा 52 रन और शुभमन गिल 26 रन बनाकर नाबाद रहे। भारत को पहले दिन एकमात्र झटका यशस्वी जायसवाल के रूप में लगा, जो इस सीरीज में अपना पांचवां पचास प्लस स्कोर बनाकर शोएब बशीरका शिकार बने। जायसवाल ने 58 गेंदों में 5 चौकों औऱ 3 छक्कों की मदद से 57 रन की पारी खेली।