4 इनिंग में सिर्फ 52 रन... बैजबॉल ने बिगाड़ ही दिया Joe Root का खेल! एलिस्टर कुक भी हुए नाराज़
इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर एलिस्टर कुक का मानना है कि बैजबॉल के कारण जो रूट का खेल प्रभावित हुआ है। और वो इस वजह से संघर्ष भी कर रहे हैं।
वो आगे बोले, 'रूट टीम के दूसरे खिलाड़ियों को अटैकिंग शॉट खेलते हुए देखते हैं जो उन खिलाड़ियों की शैली के अनुरूप है। रूट ने टेस्ट क्रिकेट में 11,500 से ज्यादा रन बनाए हैं। वो शानदार बल्लेबाज़ हैं। बेन स्टोक्स और ब्रेंडन मैकुलम जो कर रहे हैं उसमें जगह बनाने की बेताबी में रूट कभी-कभी आक्रमक और रक्षात्मक खेल का सही संतुलन नहीं बना पा रहे हैं।' इतना ही नहीं कुक ने ये भी साफ कर दिया है कि उन्हें रूट को उन्हीं के अंदाज में बैटिंग करते देखना पसंद है।
Trending
आपको बता दें कि एलिस्टर कुक की बाते कहीं ना कहीं बिल्कुल सही नजर आती है। जो रूट विशाखापट्टनम टेस्ट की दूसरी इनिंग के दौरान 10 गेंदों पर 16 रन बनाकर आउट हुए। वो मैदान पर आते ही लगातार बड़े शॉट्स खेलने की कोशिश कर रहे थे जिसमें उन्हें कुछ बॉउंड्री मिली, लेकिन वो जल्दी ही अपना विकेट भी खो बैठे।
Also Read: Live Score
ऐसे में अब ये देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि बैजबॉल युग में रूट खुद को बदलने की कोशिश जारी रखते हैं या अपने अंदाज में ही रन बनाकर वापस फॉर्म में वापसी करते हैं। भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला अब 15 फरवरी से राजकोट में खेला जाएगा।