4 इनिंग में सिर्फ 52 रन... बैजबॉल ने बिगाड़ ही दिया Joe Root का खेल! एलिस्टर कुक भी हुए नाराज़
इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर एलिस्टर कुक का मानना है कि बैजबॉल के कारण जो रूट का खेल प्रभावित हुआ है। और वो इस वजह से संघर्ष भी कर रहे हैं।
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट (Joe Root) भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के शुरुआती दो मुकाबलों में बुरी तरह फ्लॉप रहे। इन दो मैचों में रूट के बैट से 4 इनिंग में 13 की खराब औसत के साथ सिर्फ 52 रन ही निकले। ऐसे में अब इंग्लैंड के पूर्व कप्तान और महान बल्लेबाज एलिस्टर कुक (Alaister Cook) नाखुश और नाराज हैं और उन्होंने जो रूट के लगातार फेल होने की पीछे की वजह बैजबॉल को बताया है।
बैजबॉल के कारण बिगड़ा रूट का खेल
Trending
एलिस्टर कुक का मानना है कि बैजबॉल के कारण जो रूट का खेल बिगड़ चुका है। वो इंग्लिश टीम की वर्तमान अटैकिंग क्रिकेट की रणनीति के कारण कभी-कभी संघर्ष कर रहे हैं। यही वजह है वो बीते समय में रन भी नहीं बना पाए। पूर्व क्रिकेटर ने कहा, 'जो रूट सभी फॉर्मेट में इंग्लैंड के सबसे सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक हैं। लेकिन वो इस बैजबॉल युग की खेल की रफ्तार के साथ कभी-कभी संघर्ष करते हैं।'