Advertisement
Advertisement

Alaister cook

इस पूर्व क्रिकेटर ने रुट को लेकर कि बड़ी भविष्यवाणी, कहा- वो बहुत जल्द तोड़ सकते है सचिन का ये महारिकॉ
Image Source: Google
Advertisement

इस पूर्व क्रिकेटर ने रुट को लेकर कि बड़ी भविष्यवाणी, कहा- वो बहुत जल्द तोड़ सकते है सचिन का ये महारिकॉर्ड

By Nitesh Pratap July 22, 2024 • 18:50 PM View: 1218

इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रुट (Joe Root) ने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले दूसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में रिकॉर्ड 32 शतक लगाया था। इस शतक की मदद से उन्होंने टेस्ट  क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक जड़ने के मामलें में न्यूज़ीलैंड के केन विलियमसन और ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ की बराबरी कर ली है। रुट इंग्लैंड की तरफ से सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने के मामलें में दूसरे स्थान (11,940) पर है। पहले स्थान (12,472) पर एलिस्टेयर कुक है। रुट कुक को बहुत जल्द पछाड़ देंगे। इस बीच इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर माइकल वॉन (Michael Vaughan) ने कहा है कि रुट टेस्ट क्रिकेट इतिहास में सबसे अधिक 15921 रन बनाने वाले सचिन तेंदुलकर को भी पछाड़ देंगे। 

वॉन ने कहा कि, "जो रूट अगले कुछ महीनों में इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे और वह इतने खास हैं कि वह वास्तव में सचिन तेंदुलकर से आगे निकल सकते हैं। बल्ले के साथ आम तौर पर वे पहले की तरह लापरवाह नहीं दिखे। वे तेजी से रन बना रहे हैं, लेकिन ऐसा नहीं लगता कि उनका ईगो हावी हो रहा है। वे सिर्फ अच्छी समझ के साथ खेल रहे हैं। चट्टान के रूप में, रूट स्पष्ट रूप से इसके लिए महत्वपूर्ण है, और मुझे अच्छा लगा कि उसने रिवर्स-स्कूप को तब तक लॉकर में रखा जब तक वह 100 के पार नहीं हो गया और इंग्लैंड की बढ़त बहुत बड़ी थी।"

Advertisement

Related Cricket News on Alaister cook