Advertisement

इस पूर्व क्रिकेटर ने रुट को लेकर कि बड़ी भविष्यवाणी, कहा- वो बहुत जल्द तोड़ सकते है सचिन का ये महारिकॉर्ड

इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर माइकल वॉन ने जो रुट को लेकर कहा कि वो टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामलें में सचिन तेंदुलकर को पछाड़ सकते हैं।

Advertisement
इस पूर्व क्रिकेटर ने रुट को लेकर कि बड़ी भविष्यवाणी, कहा- वो बहुत जल्द तोड़ सकते है सचिन का ये महारिकॉ
इस पूर्व क्रिकेटर ने रुट को लेकर कि बड़ी भविष्यवाणी, कहा- वो बहुत जल्द तोड़ सकते है सचिन का ये महारिकॉ (Image Source: Google)
Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap
Jul 22, 2024 • 06:50 PM

इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रुट (Joe Root) ने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले दूसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में रिकॉर्ड 32 शतक लगाया था। इस शतक की मदद से उन्होंने टेस्ट  क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक जड़ने के मामलें में न्यूज़ीलैंड के केन विलियमसन और ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ की बराबरी कर ली है। रुट इंग्लैंड की तरफ से सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने के मामलें में दूसरे स्थान (11,940) पर है। पहले स्थान (12,472) पर एलिस्टेयर कुक है। रुट कुक को बहुत जल्द पछाड़ देंगे। इस बीच इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर माइकल वॉन (Michael Vaughan) ने कहा है कि रुट टेस्ट क्रिकेट इतिहास में सबसे अधिक 15921 रन बनाने वाले सचिन तेंदुलकर को भी पछाड़ देंगे। 

Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap
July 22, 2024 • 06:50 PM

वॉन ने कहा कि, "जो रूट अगले कुछ महीनों में इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे और वह इतने खास हैं कि वह वास्तव में सचिन तेंदुलकर से आगे निकल सकते हैं। बल्ले के साथ आम तौर पर वे पहले की तरह लापरवाह नहीं दिखे। वे तेजी से रन बना रहे हैं, लेकिन ऐसा नहीं लगता कि उनका ईगो हावी हो रहा है। वे सिर्फ अच्छी समझ के साथ खेल रहे हैं। चट्टान के रूप में, रूट स्पष्ट रूप से इसके लिए महत्वपूर्ण है, और मुझे अच्छा लगा कि उसने रिवर्स-स्कूप को तब तक लॉकर में रखा जब तक वह 100 के पार नहीं हो गया और इंग्लैंड की बढ़त बहुत बड़ी थी।"

Trending

रुट के अलावा नॉटिंघम में ट्रेंट ब्रिज में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरी पारी में रुट (122 रन 178 गेंद में) के अलावा हैरी ब्रूक ने भी (132 गेंद में 109 रन) शतकीय पारी खेली थी। ब्रूक को लेकर वॉन ने कहा कि, "फिर हैरी ब्रुक है, जो अगले कुछ सालों में दर्शकों को ढेर सारे 'मैं वहां था' वाले पल प्रदान करने जा रहे है। वह ऐसी पारियां और शॉट्स खेलेंगे जिन्हें देखकर आप 'वाह' कह उठेंगे। मैंने समय के साथ खिलाड़ियों को देखा है, लेकिन मुझे यकीन नहीं है कि मैंने किसी ऐसे खिलाड़ी को देखा है जिसके पास आक्रामक शॉट खेलने के लिए इतना समय हो जो बहुत आसान दिख रहा हो। शांति, ट्रिगर, ऊंचे हाथ, उठी हुई कलाई। वहां थोड़ा केविन पीटरसन है, जो ज़बरदस्त पारी खेलने की क्षमता रखता है।''

Also Read: जब वर्ल्ड कप विजेता टीम को वापस लाने के लिए चार्टर फ्लाइट के पायलट ने ऑटोमेटिक लैंडिंग की

इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को दूसरा टेस्ट मैच चौथे दिन ही 241 रन के विशाल अंतर से हरा दिया था। इसी के साथ उन्होंने 3 मैचों की सीरीज पर 2-0 से अपना कब्जा जमा लिया। 

Advertisement

Advertisement