इंग्लैंड के दिग्गज क्रिकेटर जो रुट (Joe Root) भारत के खिलाफ खेली जा रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के शुरूआती तीन मैचों में अच्छा प्रदर्शन करने में सफल नहीं हो पाए थे। हालांकि आज रांची में शुरू हुए चौथे टेस्ट मैच की पहली पारी में उन्होंने नाबाद शतक लगाते हुए फॉर्म में वापसी के संकेत दिए। अब उनकी इस पारी की तारीफ इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर एलिस्टर कुक (Alastair Cook) ने की। उन्होंने रुट की इस पारी को इमोशनलेस बताया। कुक ने कहा कि उन्होंने रनों से जवाब दिया है।
कुक ने कहा कि, "एक शानदार पारी, ट्रेडिशनल रूट क्वालिटी, गति और सही समय पर सही शॉट खेलने की क्षमता से भरपूर। एक ऐसे व्यक्ति के लिए जो शायद इस टेस्ट मैच में वास्तव में अव्यवस्थित दिमाग के साथ गया था, उन्होंने बहुत ही अव्यवस्थित तरीके से खेला। “यह बहुत ही इमोशनलेस रूट था। यह देखना दिलचस्प होगा कि वह इस शतक के बारे में क्या कहते हैं, पहले भी जो बातें हुई हैं, उनके शॉट चयन और उनके खेलने के तरीके के बारे में चर्चा को देखते हुए। महान खिलाड़ी जवाब देते हैं और उन्होंने रनों से जवाब दिया है।"
रुट भारत के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल खत्म होने तक 226 गेंद में 9 चौको की मदद से 106 रन बनाकर खेल रहे थे। ये रुट के टेस्ट करियर का 31वां शतक है। उनकी इस पारी की मदद से इंग्लैंड पहले दिन स्टंप्स तक 90 ओवर में 7 विकेट खोकर और 302 रन का स्कोर खड़ा करने में कामयाब रहा।