Alastair Cook becomes highest run-scorer in Test c ()
29 मई, लीड्स (CRICKETNMORE): न्यूजीलैंड के खिलाफ चल रहे दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन इंग्लैंड के कप्तान एलेस्टर कुक ने बल्लेबाजी करते हुए नया रिकॉर्ड बना डाला। एलिस्टर कुक इंग्लैंड के तरफ से टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनानें वाले बल्लेबाज बन गए हैं।
लाइव स्कोर : दूसरा टेस्ट – इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड
एलेस्टर कुक ने 114 टेस्ट मैचों में अभी तक 8941 रन बना लिए हैं। एलेस्टर कुक ने ग्राहम गूच के 8900 टेस्ट रनों को पीछे छोड़ते हुए इस मुकाम पर पहुंचे। इंग्लैंड के टेस्ट इतिहास में अब कुक सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनानें वाले बल्लेबाज बन गए हैं।
एलेस्टर कुक के अपने टेस्ट करियर में अभी तक 27 शतक जमा चुके हैं तो हाफ सेंचुरी का आंकड़ा 40 दफा पार किया है।
केविन पीटरसन ने 8181 टेस्ट रन इंग्लैंड के लिए बनाए हैं।