Advertisement
Advertisement
Advertisement

VIDEO देखिए कैसे इशांत शर्मा की अद्भूत गेंद पर एलिस्टेयर कुक हुए आउट, देखकर हैरानी होगी

21 अगस्त। इशांत शर्मा (24 रन पर दो विकेट) और जसप्रीत बुमराह तथा मोहम्मद शमी के एक-एक विकेट की बदौलत भारत ने यहां ट्रेंट ब्रिज मैदान पर खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन मंगलवार को लंच तक 84

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat August 21, 2018 • 18:13 PM
VIDEO देखिए कैसे इशांत शर्मा की अद्भूत गेंद पर एलिस्टेयर कुक हुए आउट, देखकर हैरानी होगी
VIDEO देखिए कैसे इशांत शर्मा की अद्भूत गेंद पर एलिस्टेयर कुक हुए आउट, देखकर हैरानी होगी (Twitter)
Advertisement

21 अगस्त। इशांत शर्मा (24 रन पर दो विकेट) और जसप्रीत बुमराह तथा मोहम्मद शमी के एक-एक विकेट की बदौलत भारत ने यहां ट्रेंट ब्रिज मैदान पर खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन मंगलवार को लंच तक 84 रन पर इंग्लैंड के चार विकेट गिरा दिए हैं। इंग्लैंड को अभी जीत के लिए 437 रन और बनाने हैं जबकि उसके छह विकेट ही शेष हैं। लंच के समय जोस बटलर 19 और बेन स्टोक्स तीन रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। स्कोरकार्ड

इससे पहले, इंग्लैंड ने अपने कल के स्कोर बिना कोई विकेट के 23 रन से आगे खेलना शुरू किया। मेजबान टीम को दिन का पहला झटका कीटन जेनिंग्स (13) के रूप में 27 के स्कोर पर लगा। जेनिंग्स को इशांत ने आउट किया। इसके पांच रन बाद ही एलेस्टयर कुक (17) भी इशांत का शिकार बने। 

इंग्लैंड ने 62 के स्कोर पर कप्तान जोए रूट (13) को गंवाया। उन्हें बुमराह ने आउट किया। रूट के आउट होते ही ओलिवर पोप (16) भी मोहम्मद शमी की गेंद पर कप्तान विराट कोहली को कैच दे बैठे। पोप टीम के 64 के स्कोर पर आउट हुए।   दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS  

इससे पहले, भारत ने कल कप्तान विराट कोहली (103) के करियर के 23वें शतक के दम पर अपनी दूसरी पारी सात विकेट के नुकसान पर 352 रनों पर घोषित कर इंग्लैंड के सामने 521 रनों का विशाल लक्ष्य रखा था। 


Cricket Scorecard

Advertisement