एलिस्टर कुक ने 12 रन बनाकर ही रच दिया इतिहास, इस महान खिलाड़ी को पछाड़ा ()
28 नवंबर,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। भारत के खिलाफ मोहाली टेस्ट के तीसरे दिन इंग्लैंड की दूसरी पारी में कप्तान एलिस्टर कुक ने सिर्फ 12 रन की पारी खेलकर अपने नाम एक खास रिकॉर्ड दर्ज करा लिया। एलिस्टर कुक टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 10वें खिलाड़ी बन गए हैं।
VIDEO: पार्थिव पटेल से बल्लेबाजी के दौरान हुई ऐसी गलती कि कोच कुंबले से हंसे बिना नहीं रहा गया
अपना 138वां मैच खेल रहे कुक ने टेस्ट क्रिकेट में 10934 रन बना लिए हैं। इस मामले में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के महान बल्लेबाज स्टीव वॉ को पीछे छोड़ दिया। जिनके नाम 168 टेस्ट मैचों में 10927 रन हैं।
इस वजह से धोनी नहीं जाएगें युवराज सिंह की शादी में शामिल होने, खुलासा
अगर वह भारत के खिलाफ इस सीरीज में 140 रन और बना लेते हैं तो वह रनों के मामले में एल बॉर्डर (11174 रन) को भी पछाड़ देंगे। इस मामले में सबसे आगे भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर हैं, जिन्होंने 200 टेस्ट मैचों में 15921 रन बनाए हैं।