एलेक्स हेल्स (Alex Hales) के तूफानी शतक के दम पर डेजर्ट वाइपर्स (Desert Vipers) ने शुक्रवार (20 जनवरी) को अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेले गए इंटरनेशनल लीग टी-20 (ILT20) 2023 के मुकाबले में अबू धाबी नाइट राइडर्स ( Abu Dhabi Knight Riders ) को 111 रनों से हरा दिया। 220 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करन उतरी नाइट राइडर्स की टीम 15.1 ओवरों में 108 रनों पर ऑलआउट हो गई। नाइट राइडर्स की टीम प्लेयर ऑफ द मैच हेल्स से भी 2 कम रन बना पाई।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी नाइट राइडर्स की टीम को छह रन के कुल स्कोर पर पहला झटका लगा। जिसके बाद थोड़े-थोड़े अंतराल पर विकेट गिरते रहे। आंद्रे रसेल के अलावा कोई और खिलाड़ी मैदान पर नहीं टिक सका। रसेल ने 29 गेंदों में पांच चौकों और पांच छक्कों की मदद से 57 रन की पारी खेली। टीम के 8 खिलाड़ी दहाईं के आंकड़े तक नहीं पहुंच सकी।
वाइपर्स के लिए शेल्डन कॉटरेल ने तीन विकेट, बेनी हॉवेल और वानिंदु हसरंगा ने दो-दो, वहीं गस एटिकसन और सिराज अहमद ने एक-एक विकेट हासिल किया।