फरवरी 01, नई दिल्ली (CRICKETNMORE): भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली औऱ बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा का प्रेम-प्रसंग पिछले काफी समय से चल रहा है। विराट जहां मौजूदा वक्त में क्रिकेट के तीनो फॉर्मेंट के कप्तान बन गए हैं तो वहीं भारतीय सिनेमा में अनुष्का शर्मा भी सफलतम सितारों की सूची में शूमार है। गौतम गंभीर ने इस तरह से की जबरदस्त वापसी, चैंपियंस ट्रॉफी में कर सकते हैं वापसी
विराट कोहली चाहे क्रिकेट मैच को लेकर कितने भी व्यस्त क्यों न हो लेकिन अपनी गर्लफ्रेंड अनुष्का शर्मा से मिलने के लिए वक्त निकाल ही लेते हैं। विराट-अनुष्का के फैंस भी अपने चहेते सितारे से जुड़ी हर खबर को जानने में दिलचस्पी रखते हैं। हालांकि फैंन होने के नाते कई बार सोशल नेटवर्किंग साइट पर वे दोनों के रिश्ते को लेकर अपनी बात रखते हैं लेकिन उन्हें कभी इसके लिए माफी मांगने की जरूरत नहीं पड़ती। क्योंकि फैंस तो फैंस ही होते हैं।
लेकिन इस बीच कुछ ऐसा हुआ जिससे फिल्म इंडस्ट्री की एक और हसीना आलिया भट्ट को अनुष्का शर्मा से माफी मांगनी पड़ गई। दरअसल हाल ही में आलिया भट्ट अपनी नई फिल्म ‘डियर जिन्दगी’ को प्रमोट करने करन जौहर के चैट शो 'कॉफी विद करऩ' के पांचवे सीजन में शाहरूख खान के साथ पहुंचीं। इस दौरान शो के होस्ट करन जौहर के साथ दोनों ने काफी मस्ती की।
