टेस्ट पदार्पण कर सकते हैं हरफनमौला ब्राथवेट
मेलबर्न, 25 दिसम्बर(Cricketnmore) : वेस्टइंडीज के हरफनमौला खिलाड़ी कार्लोस ब्राथवेट बॉक्सिंग डे पर मेलबर्न क्रिकेट मैदान पर आस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू हो रहे टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज की टीम ओर से टेस्ट करियर का आगाज कर सकते हैं। एक समाचार एजेंसी की रिपोर्ट
मेलबर्न, 25 दिसम्बर(Cricketnmore): वेस्टइंडीज के हरफनमौला खिलाड़ी कार्लोस ब्राथवेट बॉक्सिंग डे पर मेलबर्न क्रिकेट मैदान पर आस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू हो रहे टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज की टीम ओर से टेस्ट करियर का आगाज कर सकते हैं। एक समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, 27 वर्षीय क्रिकेट खिलाड़ी दाएं हाथ के तेज गेंदबाज और निचले क्रम के शक्तिशाली बल्लेबाज हाल ही के दौरों पर वेस्टइंडीज की टीम का हिस्सा रहे, लेकिन बेहतरीन प्रदर्शन देने के बावजूद भी अंतिम 11 में जगह नहीं बना पाए।
होबार्ट में पहले टेस्ट मैच में गेंदबाज शेनन गेब्रियल चोटिल हो गए थे। ऐसे में मिगुएल कुमिन्स और ब्राथवेट में से किसी एक को उनकी जगह टीम में शामिल किया जा सकता है, लेकिन इसमें ब्राथवेट को तरजीह मिलने की पूरी उम्मीद है।
Trending
टीम के कप्तान जेसन होल्डर ने किस्मस की पूर्व संध्या पर कहा, "हमें हर चीज पर ध्यान देना होगा। ब्राथवेट हरफनमौला हैं, लेकिन मिगुएल केवल अच्छे गेंदबाज हैं।"
इस साल में पहले आस्ट्रेलियाई दौरे पर उन्होंने नाबाद अर्धसतक बनाया था और तीन विकेट झटके।
एजेंसी