jalaj saxena (Twitter)
16 मई,(CRICKETNMORE)। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने हाल ही में श्रीलंका और वेस्टइंडीज दौरे के लिए इंडिया ए टीम का ऐलान किया। घरेलू क्रिकेट में लगातार शानदार प्रदर्शन करने वाले ऑलराउंडर जलज सक्सेना को इन दोनों दौरों के लिए इंडिया ए टीम में जगह नहीं मिली।
इंडिया ए टीम में नहीं चुने जाने को लेकर जलज हैरान है। इंग्लैंड लायंस के खिलाफ हुई घरेलू सीरीज में वह इंडिया ए टीम का हिस्सा थे। उन्होंने 2013 के बाद टीम में पहली बार वापसी की थी। इंग्लैंड लायंस के खिलाफ अच्छे प्रदर्शन के बाद भी सिलेक्टर्स ने उन्हें टीम से बाहर कर दिया है।
जिसके बाद इस फैसले से निराश जलज सक्सेना ने अपने अधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा, “मैंने ऐसा क्या गलत किया, जो मेरे साथ ऐसा हो रहा है।”