Cricket Image for ZIM vs BAN: बांग्लादेश ने दूसरे वनडे में जिम्बाब्वे को हराकर जीती सीरीज, शाकिब अल (Image Source: Twitter)
शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) के ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर बांग्लादेश ने रविवार (18 जुलाई) को हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेले गए दूसरे वनडे में जिम्बाब्वे को 3 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही बांग्लादेश ने सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। जिम्बाब्वे के 240 रनों के जवाब में बांग्लादेश ने पांच गेंद बाकी रहते हुए 7 विकेट गंवाकर जीत हासिल कर ली।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी जिम्बाब्वे ने निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 240 रन बनाए। वेस्ली मधेवेरे ने सबसे ज्यादा 56 रनों की पारी खेली। इसके अलावा कप्तान ब्रेंडन टेलर ने 46 रन बनाए।