Advertisement

जसप्रीत बुमराह ने किया खुलासा, वनडे डेब्यू के बाद 2 साल तक इस चीज का था इंतजार

मेलबर्न, 31 दिसम्बर (CRICKETNMORE)| ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर भारतीय टीम को मिली जीत में अहम भूमिका निभाने वाले जसप्रीत बुमराह का कहना है कि वह वनडे प्रारूप में पदार्पण के बाद केवल टेस्ट क्रिकेट...

Advertisement
Jasprit Bumrah
Jasprit Bumrah (Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Dec 31, 2018 • 10:00 AM

मेलबर्न, 31 दिसम्बर (CRICKETNMORE)| ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर भारतीय टीम को मिली जीत में अहम भूमिका निभाने वाले जसप्रीत बुमराह का कहना है कि वह वनडे प्रारूप में पदार्पण के बाद केवल टेस्ट क्रिकेट में खेलने के बारे में ही सोचते थे। वेबसाइट 'ईएसपीएन' की रिपोर्ट के अनुसार, भारत ने तीसरे टेस्ट मैच में रविवार को ऑस्ट्रेलिया को 137 रनों से हरा दिया। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
December 31, 2018 • 10:00 AM

मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर मिली इस जीत से भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-1 से बढ़त बना ली है और बुमराह को इसमें मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया। 

Also Read
रणजी ट्रॉफी: वसीम जाफर ने मुंबई के खिलाफ लगाया दमदार शतक,पहले दिन मजबूत स्थिति में विदर्भ

बुमराह ने इस मैच में कुल नौ विकेट अपने नाम किए और वह एक तेज गेंदबाज के रूप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए टेस्ट मैच में सबसे अधिक विकेट लेने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए। उन्होंने इस क्रम में दिग्गज खिलाड़ी कपिल देव को पछाड़ा है। 

मैच के बाद अपनी खुशी जाहिर करते हुए बुमराह ने कहा, "टेस्ट क्रिकेट खेलना एक शानदार एहसास है। फिर चाहे वह बॉक्सिंग डे मैच हो या कोई और दिन। मैंने हमेशा से नियमितता पर ध्यान दिया है। मैंने जब वनडे में पदार्पण किया था तो उसके बाद से ही मैं केवल टेस्ट क्रिकेट में खेलने के बारे में सोचता रहता था।"
गौरतलब है कि बुमराह ने साल 2016 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया में ही अपने वनडे करियर की शुरुआत की थी। 

Advertisement
Advertisement

Read More

Advertisement