Advertisement
Advertisement
Advertisement

मिचले स्टार्क की पत्नी ने तोड़ा एमएस धोनी का रिकॉर्ड, T20I में सबसे ज्यादा शिकार करने वाली विकेटकीपर बनी

ऑस्ट्रेलिया की एलिसा हिली रविवार को भारत के पूर्व कप्तान एमएस धोनी को पछाड़कर पुरुष और महिला टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा शिकार करने वाली विकेटकीपर बन गई हैं। 30 साल की हिली ने ब्रिस्बेन के एलन बॉर्डर मैदान पर...

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma September 27, 2020 • 12:37 PM
Alyssa Healy and MS Dhoni
Alyssa Healy and MS Dhoni (Image Credit: Cricketnmore)
Advertisement

ऑस्ट्रेलिया की एलिसा हिली रविवार को भारत के पूर्व कप्तान एमएस धोनी को पछाड़कर पुरुष और महिला टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा शिकार करने वाली विकेटकीपर बन गई हैं। 30 साल की हिली ने ब्रिस्बेन के एलन बॉर्डर मैदान पर न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जा रही तीन मैचों की सीरीज के दूसरे टी-20 मुकाबले में यह रिकॉर्ड बनाया। 

हिली के 99 टी-20 इंटरनेशनल पारियों में 92 शिकार हो गए हैं, जिसमें 42 कैच और 50 स्टम्पिंग शामिल हैं। वहीं धोनी के नाम 97 पारियों में 91 शिकार दर्ज हैं। उन्होंने 57 कैच लपकी औऱ 34 स्टम्पिंग की हैं। धोनी ने पिछले महीने ही इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की है। 

Trending


इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर इंग्लैंड की सारा टेलर हैं, जिन्होंने अब तक 74 शिकार किए हैं। सिर्फ पुरुष टी-20 इंटरनेशनल की बात की जाए तो दिनेश रामदीन 63 शिकार के साथ दूसरे और मुश्फिकुर रहीम 61 शिकार के साथ तीसरे नंबर पर हैं। 

इंटरनेशनल क्रिकेट में बतौर विकेटकीपर सबसे ज्यादा शिकार करने का रिकॉर्ड साउथ अफ्रीका के मार्क बाउचर के नाम है। बाउचर ने 467 इंटरनेशनल मैचों में 998 बार विकेटों के पीछे से खिलाड़ियों को पवेलियन का रास्ता दिखाया है। उनके बाद इस लिस्ट में  एडम गिलक्रिस्ट (396 मैचों में 905) औऱ एमएस धोनी (538 मैचों में 829) हैं।

बता दें कि हिली ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क की पत्नी हैं। 
 


Cricket Scorecard

Advertisement