कर्टली एम्ब्रोस का टीम पर काफी प्रभाव है : कार्लोस ब्राथवेट
कोलकाता, 8 मार्च| वेस्टइंडीज टीम के हरफनमौला खिलाड़ी कार्लोस ब्राथवेट ने मंगलवार को कहा है कि टीम के गेंदबाजी कोच महान गेंदबाज कर्टली एम्ब्रोस का टीम के ऊपर काफी प्रभाव है। ब्राथवेट ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, "एम्ब्रोस काफी प्रभावी
कोलकाता, 8 मार्च| वेस्टइंडीज टीम के हरफनमौला खिलाड़ी कार्लोस ब्राथवेट ने मंगलवार को कहा है कि टीम के गेंदबाजी कोच महान गेंदबाज कर्टली एम्ब्रोस का टीम के ऊपर काफी प्रभाव है। ब्राथवेट ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, "एम्ब्रोस काफी प्रभावी इंसान हैं। वह एक महान खिलाड़ी हैं। यह हमारे ऊपर है कि हम उनकी सोच को कैसे ग्रहण करते हैं। अभी तक सभी कुछ अच्छा रहा है। उनका टीम पर काफी अच्छा प्रभाव पड़ा है।"
ब्राथवेट को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के नौवें संस्करण में दिल्ली डेयरडेविल्स ने चार करोड़ 20 लाख में खरीदा है।ब्राथवेट ने कहा, "विश्व कप हमारी प्राथमिकता है। लेकिन आईपीएल में टीम में शामिल होना काफी अच्छा है।"
Trending
वहीं, टीम के एकदिवसीय कप्तान जेसन होल्डर का मानना है कि टी-20 टीम के कप्तान डारेन सैमी को टीम एकजुट करने में ज्यादा परेशानी नहीं होगी।
होल्डर ने कहा, "टीम को एकजुट करने में उन्हें परेशानी नहीं आएगी। हमारे लिए सबसे अच्छी बात यह है कि हम साथ भी खेलते हैं और एक दूसरे के खिलाफ भी। हम एक दूसरे को अच्छे से समझते हैं।"
एजेंसी