Advertisement
Advertisement
Advertisement

कर्टली एम्ब्रोस की चाहत, तीसरे टेस्ट में इस खिलाड़ी को नहीं मिलना चाहिए वेस्टइंडीज टीम में मौका

मैनचेस्टर, 21 जुलाई| महान तेज गेंदबाज कर्टली एम्ब्रोस ने कहा है कि वेस्टइंडीज को इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच में बल्लेबाज शाई होप को आराम देना चाहिए। उनका मानना है कि अगर टीम लंबे प्रारूप

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma July 21, 2020 • 21:26 PM
Curtly Ambrose
Curtly Ambrose (IANS)
Advertisement

मैनचेस्टर, 21 जुलाई| महान तेज गेंदबाज कर्टली एम्ब्रोस ने कहा है कि वेस्टइंडीज को इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच में बल्लेबाज शाई होप को आराम देना चाहिए। उनका मानना है कि अगर टीम लंबे प्रारूप में होप के विफल रहने के बाद भी उन्हें मौके देती है तो वह उनका करियर खराब करने का जोखिम ले रही है। होप ने दो मैचों की चार पारियों में अभी तक सिर्फ 16, 9, 25 और सात रन बनाए हैं।

एम्ब्रोस ने स्काई स्पोर्टस से कहा, "हेडिंग्ले में वो दो शतक बनाने के बाद उनके साथ कुछ हुआ है। तब से उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में कुछ खास नहीं किया है। वह इस समय जिस तरह से खेल रहे हैं वे उससे कई ज्यादा अच्छे खिलाड़ी हैं और जाहिर सी बात है कि इस समय उनका आत्मविश्वास कम भी है।"

Trending


एम्ब्रोस ने कहा, "हम अगले मैच में उन्हें आराम दे सकते हैं ताकि वह आत्मविश्वास हासिल कर सकें। अगर आप उन्हें लगातार खेलाते रहेंगे और वह लगातार फेल होते रहेंगे तो स्थिति काफी बुरी हो जाएगी। अगर वह इस तरह से खेलते रहे तो आप उनको बर्बाद कर देंगे।"

तीन मैचों की टेस्ट सीरीज इस समय 1-1 की बराबरी पर है। सीरीज का तीसरा मैच शुक्रवार से ओल्ड ट्रैफर्ड पर शुरू होगा।
 


Cricket Scorecard

Advertisement