अक्षय कुमार को ट्रोल करने वालों पर भड़के अमित मिश्रा, बोले- 'उस एक्ट्रेस से पूछने के बजाय...'
ऋचा चड्ढा के विवादित ट्वीट को लेकर बवाल है कि थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। ऋचा के ट्वीट पर अक्षय ने भी जवाब दिया था जिसके बाद उन्हें ट्रोल किया जाने लगा था।
पूर्व भारतीय स्पिनर अमित मिश्रा ट्विटर पर काफी एक्टिव रहते हैं और वो अपने फॉलोअर्स को क्रिकेट और गैर-क्रिकेट से जुड़ी कई चीजों से अपडेटेड रखते हैं। हाल ही में भारतीय सेना पर ऋचा चड्ढा के विवादित ट्वीट को लेकर काफी बवाल मचा हुआ है। ऋचा के इस ट्वीट को लेकर कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज़ ने उनकी आलोचना की और अभिनेता अक्षय कुमार भी उन्हीं में से एक थे।
हालांकि, अक्षय का इस पर रिएक्शन देना फैंस को पसंद नहीं आया और उन्होंने अक्षय को ट्रोल करना शुरू कर दिया। इस दौरान अक्षय के बचाव में मिश्रा कूद पड़े। मिश्रा ने अक्षय को ट्रोल कर रहे यूजर्स पर जमकर अपनी भड़ास निकाली। ये पूरा मामला उत्तरी सेना के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी को ऋचा के जवाब से उपजा था, जिन्होंने कहा था कि भारतीय सेना पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर को वापस लेने के लिए तैयार है। तभी ऋचा ने इस पर ट्वीट करते हुए लिखा, 'गलवान सेज हाय।'
Trending
Hurts to see this. Nothing ever should make us ungrateful towards our armed forces. Woh hain toh aaj hum hain. pic.twitter.com/inCm392hIH
— Akshay Kumar (@akshaykumar) November 24, 2022
इसके बाद जो बवाल मचा, वो आपके सामने है। चड्ढा के इस ट्वीट पर अक्षय ने उन्हें फटकार लगाई और लिखा, "ये देखकर दुख होता है। कभी भी हमें अपने सशस्त्र बलों के प्रति कृतघ्न नहीं होना चाहिए। वो हैं तो आज हम हैं।" अक्षय को कैनेडा की नागरिकत के चलते ट्रोल किया जाने लगा तभी अमित मिश्रा ने अक्षय के हेटर्स को सबक सिखाया।
What has happened to our priorities?
— Amit Mishra (@MishiAmit) November 25, 2022
Instead of asking that actress to apologise for mocking Galvan martyrs, people are hounding Akshay Kumar and others who are standing with the Indian Army.
Also Read: क्रिकेट के अनोखे किस्से
अमित मिश्रा ने ट्वीट करते हुए लिखा, "हमारी प्राथमिकताओं को क्या हो गया है? गलवान शहीदों का मज़ाक उड़ाने के लिए उस अभिनेत्री से माफी मंगवाने के बजाय, लोग अक्षय कुमार और अन्य लोगों के पीछे पड़ रहे हैं जो भारतीय सेना के साथ खड़े हैं।"