NZ-W vs EN-W, ICC Women's World Cup 2025: आईसीसी वुमेंस वर्ल्ड कप 2025 का 27वां मुकाबला रविवार, 26 अक्टूबर को विशाखापट्टनम के ACA-VDCA क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया था जहां इंग्लिश टीम ने 29.2 ओवर में 169 रनों का लक्ष्य हासिल करके न्यूजीलैंड को 8 विकेट से धूल चटाई।
एमी जोन्स ने खेली 86 रनों की दमदार पारी: इंग्लैंड की अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज़ एमी जोन्स, विशाखापट्टनम में खेले गए मुकाबले में स्टार प्लेयर रहीं जिन्होंने 92 गेंदों पर 11 चौके और 1 छक्का ठोकते हुए नाबाद 86 रन बनाए। गौरतलब है कि उन्हें इस शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया है।
ये भी जान लीजिए कि एमी जोन्स के अलावा न्यूजीलैंड के खिलाफ टैमी ब्यूमोंट ने 38 गेंदों पर 40 रन और हीथर नाइट ने 40 गेंदों पर 33 रनों की पारी खेली जिसके दम पर इंग्लिश टीम ने 29.2 ओवर में 169 रनों का टारगेट हासिल करके 8 विकेट से मुकाबला जीता।