James Anderson and Stuart Broad (Google Search)
लंदन, 3 अगस्त | इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर ग्रैम स्वान ने राष्ट्रीय चयनकर्ता पर निशाना साधा है और कहा है कि जेम्स एंडरसन तथा स्टुअर्ट ब्रॉड को हमेशा एक साथ खेलना चाहिए। स्वान ने इन दोनों की तुलना 1900 के दशक के कुख्यात आपराधिक अमेरिकी जोड़े बोनी एलिजाबेथ और क्लाइड चेस्टनट बारो से की जिन्हें बोनी और क्लाइड के नाम से जाना जाता है।
ब्रॉड को साउथैम्पटन में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए पहले टेस्ट मैच में अंतिम-11 में जगह नहीं मिली थी। ब्रॉड ने हालांकि अगले दो मैचों में शानदार वापसी करते हुए टीम को न सिर्फ सीरीज से 2-1 से जीत दिलाई बल्कि उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज भी चुना गया।
एंडरसन को दूसरे टेस्ट मैच में आराम दिया गया था। तीसरे टेस्ट मैच में हालांकि दोनों एक साथ खेले थे।