Cricket Image for VIDEO : रसल नहीं खेल पाए 148kmph की यॉर्कर, नॉर्खिया ने बिखेर कर रख दी गिल्लियां (Image Source: Google)
आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के 18वें मैच में दक्षिण अफ्रीका को मैच जीतने के लिए 144 रनों की दरकार है। दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करते हुए वेस्टइंडीज को 20 ओवर में सिर्फ 143 रनों पर रोक दिया। इस दौरान फैंस को आंद्रे रसल ने भी निराश किया।
वेस्टइंडीज़ के सलामी बल्लेबाज़ लेंडल सिमंस की धीमी बल्लेबाज़ी की भरपाई करने की उम्मीद रसल से थी लेकिन रसल का खराब फॉर्म दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भी जारी रहा और वो 4 गेंदों में सिर्फ 5 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।
अफ्रीकी स्पीडस्टर एनरिक नॉर्खिया ने 148 kmph की रफ्तार से बिल्कुल जड़ में यॉर्कर डाली और इस शानदार गेंद का रसल के पास कोई भी जवाब नहीं था। रसल गेंद को पूरी तरह से मिस कर गए और उनकी गिल्लियां बिखर गई। आउट होने के बाद रसल को खासा निराश देखा गया।