मेजर लीग क्रिकेट (एमएलसी) 2025 के 20वें मुकाबले में बेशक लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स को सिएटल ऑर्कस के हाथों 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा हो लेकिन इस मैच में नाइट राइडर्स के लिए एक पॉज़ीटिव भी निकल कर सामने आया और वो पॉज़ीटिव रहे आंद्रे रसेल, जिन्होंने बल्ले सो तो तबाही मचाई ही लेकिन गेंद से भी एक विकेट लिया।
इस मैच में सिएटल ऑर्कस की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और एक समय उनका ये फैसला सही भी साबित होता दिख रहा था लेकिन नाइट राइडर्स ने इस मैच में विपक्षी टीम को सरप्राइज करते हुए आंद्रे रसल को तीन नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेज दिया और उसके बाद तो रसल ने जो किया वो देखने लायक था।
रसल ने ऑर्कस के सभी गेंदबाजों की पिटाई करते हुए सिर्फ 39 गेंदों में 64 रनों की तूफानी पारी खेली। अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 6 चौके और 4 गगनचुंबी छक्के भी लगाए जिनमें से एक छक्का तो स्टेडियम के बाहर पार्किंग लॉट के पास जाकर गिरा। उनके इस छक्के का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
The muscle of Russell pic.twitter.com/PWFr2pw6j3
— Cognizant Major League Cricket (@MLCricket) June 29, 2025