Advertisement
Advertisement
Advertisement

आंंद्रे रसेल ने 1 ही ओवर में बनाया अनोखा रिकॉर्ड, IPL इतिहास में ऐसा कमाल करने वाले पहले गेंदबाज बने

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के धाकड़ ऑलराउंडर आंद्रे रसेल (Andre Russell) ने शनिवार (23 अप्रैल) को गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाफ आईपीएल 2022 के मुकाबले में शानदार गेंदबाजी से अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। रसेल ने सिर्फ 1...

Advertisement
आंंद्रे रसेल ने 1 ही ओवर में बनाया अनोखा रिकॉर्ड, IPL इतिहास में ऐसा कमाल करने वाले पहले गेंदबाज बने
आंंद्रे रसेल ने 1 ही ओवर में बनाया अनोखा रिकॉर्ड, IPL इतिहास में ऐसा कमाल करने वाले पहले गेंदबाज बने (Image Source: Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Apr 23, 2022 • 06:21 PM

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के धाकड़ ऑलराउंडर आंद्रे रसेल (Andre Russell) ने शनिवार (23 अप्रैल) को गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाफ आईपीएल 2022 के मुकाबले में शानदार गेंदबाजी से अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। रसेल ने सिर्फ 1 ओवर डाला और 5 रन देकर 4 विकेट अपने खाते में डाले। रसेल ने राहुल तेवतिया, अभिनव मनोहर, लॉकी फर्ग्यूसन और यश दयाल कओ अपना शिकार बनाया।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
April 23, 2022 • 06:21 PM

रसेल ने पारी के 20वें ओवर में यह कारनामा किया। रसेल आईपीएल के इतिहास में एक ओवर के स्पैल में चार विकेट लेने वाले पहले खिलाड़ी बनए गए हैं। इसके अलावा वह पहले तेज गेंदबाज हैं, जिन्होंने टूर्नामेंट में एक ओवर में चार विकेट झटके हैं। 

Trending

रसेल ने सबसे कम रन देकर 4 विकेट चटकाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है। 

गौरतलब है कि टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात ने निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 156 रन बनाए। एक समय गुजरात का स्कोर 2 विकेट पर 133 रन था, लेकिन हार्दिक पांड्या के आउट होने के बाद पारी लड़खड़ा गई और 7 विकेट सिर्फ 23 रन के भीतर गिर गए।

Also Read: आईपीएल 2022 - स्कोरकार्ड

रसेल के अलावा कोलकाता के लिए टिम साउदी ने तीन विकेट झटके। 

Advertisement

Advertisement