Advertisement

आंद्रे रसेल इतिहास रचने से 8 रन दूर, दुनिया का कोई क्रिकेटर नहीं बना पाया ये T20 रिकॉर्ड

वेस्टइंडीज के स्टार ऑलराउंडर आंद्रे रसेल (Andre Russell) के पास रविवार (11 फरवरी) को एडिलेव ओवल में होने वाले दूसरे टी-20 इंटरनेशनल में कुछ खास रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका होगा। रसेल ने पहले मुकाबले में तीन विकेट...

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma February 10, 2024 • 16:43 PM
Advertisement

8000 टी-20 रन

8 रन बनाते ही आंद्रे रसेल टी-20 क्रिकेट में अपने 8000 रन पूरे कर कर लेंगे। क्रिस गेल और कीरोन पोलार्ड ही इस आंकड़े तक पहुंच पाए हैं। रसेल ने टी-20 में खेले गए 475 मैच की 410 पारियों में 7882 रन बनाए हैं।

Trending


इसके अलावा रसेल दुनिया के पहले क्रिकेटर भी बन जाएंगे। जिनके नाम टी-20 में 8000 रन के अलावा गेंदबाजी में 400 या उससे ज्यादा विकेट दर्ज हैं। 

टी-20 मे 650 छक्के

रसेल एक छक्का जड़ते ही टी-20 क्रिकेट में 650 या उससे ज्यादा छक्के जड़ने वाले तीसरे क्रिकेटर बन जाएंगे। फिलहाल क्रिस गेल और कीरोन पोलार्ड ने ही यह कारनामा किया है। गेल ने 1056 छक्के और पोलार्ड ने 843 छक्के जड़े हैं।

Also Read: Live Score

गौरतलब है कि होबार्ट में खेले गए पहले टी-20 मैच के दौरान वेस्टइंडीज को 11 रन से हार का सामना करना पड़ा था। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 7 विकेट के नुकसान पर 213 रन बनाए थे, जिसके जवाब में वेस्टइंडीज 8 विकेट गवाकर 202 रन ही बना सकी।



Cricket Scorecard

Advertisement