Advertisement
Advertisement
Advertisement

WATCH: किस्मत हो तो ऐसी! विकेट के बीच से निकल गई बॉल फिर भी OUT नहीं हुआ बल्लेबाज

क्रिकेट के मैदान पर कई अजीबोगरीब घटनाएं घटी है और अब सोशल मीडिया पर एक बार फिर क्रिकेट से जुड़ा बेहद अजीबोगरीब वीडियो वायरल हो रहा है।

Advertisement
WATCH: किस्मत हो तो ऐसी! विकेट के बीच से निकल गई बॉल फिर भी OUT नहीं हुआ बल्लेबाज
WATCH: किस्मत हो तो ऐसी! विकेट के बीच से निकल गई बॉल फिर भी OUT नहीं हुआ बल्लेबाज (Image Source: Google)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Feb 10, 2024 • 04:42 PM

Cricket Viral Video: क्रिकेट के मैदान पर कई अजीबोगरीब घटनाएं देखने को मिली है और अब इसी कड़ी में सोशल मीडिया पर क्रिकेट से जुड़ा एक और ऐसा वीडियो सामने आया है जिसे देखकर आप भी कहोगे कि भाई किस्मत हो तो इस बैटर जैसी। दरअसल, इस वायरल वीडियो में बॉल विकेट के बीच से निकलती देखी जा सकती है लेकिन इसके बावजूद यहां बल्लेबाज़ आउट नहीं होता।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
February 10, 2024 • 04:42 PM

क्रिकेट से जुड़ा ये मज़ेदार वीडियो सूरत के एक टेनिस क्रिकेट टूर्नामेंट का बताया जा रहा है। यहां गेंदबाज़ एंगल से बल्लेबाज़ को स्टंप लाइन पर गेंद फेंकता है जिस पर बड़ा शॉट लगाने के लिए बल्लेबाज ऑफ स्टंप पर आ जाता है। यहां बल्लेबाज़ से बॉल मिस हो जाती है और गेंद उसे चकमा देकर स्टंप के बीच से निकल जाती है।

Trending

गौर कीजिए हमने कहा विकेट के बीच से बॉल निकल जाती है। ऐसा ही होता है, लेकिन बल्लेबाज आउट नहीं होता। इसकी वजह ये है कि स्टंप के ऊपर रखे बेल्स अपनी जगह नहीं छोड़ते और इसी वजह से बल्लेबाज भी आउट होने से बच जाता है। आपको बता दें कि क्रिकेट के नियमों के अनुसार बल्लेबाज को बोल्ड आउट करने के लिए ये जरूर है कि जब बॉल विकेट पर लगे तो उसके ऊपर रखे बेल्स नीचे गिरे। अगर ऐसा नहीं होता तो बल्लेबाज नॉट आउट रहता है। बीते समय में इंटरनेशनल क्रिकेट में कई बार ऐसी घटनाएं घटी है जब बॉल स्टंप पर लगी लेकिन बेल्स नहीं गिरे और बल्लेबाज़ आउट होने से बच गए।

टेनिस क्रिकेट में ही नहीं, इंटरनेशनल क्रिकेट में भी हुआ है ऐसा

अगर आपके मन में ये सवाल है कि क्या कभी इंटरनेशनल क्रिकेट में ऐसा हुआ है तो आपको बता दें कि जी हां, ऐसा इंटरनेशनल क्रिकेट में भी हुआ है।

Also Read: Live Score

ये घटना घटी थी साल 1997-98 में, मुकाबला साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच खेला जा रहा था। इसी बीच मुश्ताक अहमद की एक गेंद अफ्रीकी बल्लेबाज को चमका देकर निकल गई, लेकिन किस्मत भी तो बैटर के साथ ही थी। बॉल स्टंप के बीच से निकल गई, लेकिन बेल्स नहीं गिरे और बल्लेबाज आउट होने से भी बच गया।

Advertisement

Advertisement