आईपीएल 2025 (IPL 2025) का मेगा ऑक्शन 24 और 25 नवंबर को जेद्दाह में होने वाला है। दो दिन तक चलने वाला यह ऑक्शन पहले भारतीय समयानुसार 3 बजे शुरू होना था। हालांकि मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अब यह ऑक्शन भारतीय समयानुसार दोपहर 3: 30 बजे शुरू होगा।
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का मेगा ऑक्शन और पहले टेस्ट की तारीखें पहले से ही टकरा रही थीं। पहला टेस्ट 22 नवंबर से 26 नवंबर तक होना है। पर्थ टेस्ट में दिन का अंत भारतीय समय के अनुसार दोपहर 2:50 बजे था, लेकिन अब इसे बढ़ाकर 3:20 बजे तक कर दिया गया है। इसके बाद ब्रॉडकास्टर्स के अनुरोध पर, बीसीसीआई ने मेगा ऑक्शन का समय दोपहर 3 बजे से बढ़ाकर 3:30 बजे कर दिया है।
IPL auction timings have been readjusted. The auction will start 3.30 pm IST, instead of 3 pm as announced earlier. BCCI said the change is in view of requests from the broadcasters. @cricbuzz
— Vijay Tagore (@vijaymirror) November 22, 2024
जेद्दा में होने वाली बोली में 577 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। हालांकि इससे पहले 574 खिलाड़ियों को चुना गया। अब लिस्ट में तीन और खिलाड़ी- जोफ्रा आर्चर, सौरभ नेत्रवलकर और हार्दिक तमोरे को शामिल कर लिया गया है।