आंद्रे रसेल इतिहास रचने से 8 रन दूर, दुनिया का कोई क्रिकेटर नहीं बना पाया ये T20 रिकॉर्ड (Image Source: Google)
वेस्टइंडीज के स्टार ऑलराउंडर आंद्रे रसेल (Andre Russell) के पास रविवार (11 फरवरी) को एडिलेव ओवल में होने वाले दूसरे टी-20 इंटरनेशनल में कुछ खास रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका होगा। रसेल ने पहले मुकाबले में तीन विकेट हासिल किए थे, लेकिन बल्लेबाजी में सिर्फ 1 रन ही बना पाए थे।
8000 टी-20 रन
8 रन बनाते ही आंद्रे रसेल टी-20 क्रिकेट में अपने 8000 रन पूरे कर कर लेंगे। क्रिस गेल और कीरोन पोलार्ड ही इस आंकड़े तक पहुंच पाए हैं। रसेल ने टी-20 में खेले गए 475 मैच की 410 पारियों में 7882 रन बनाए हैं।