वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर आंद्रे रसेल (Andre Russell) सोमवार (3 फरवरी) को खुलना टाइर्ग्स के खिलाफ ढाका के शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम में भारतीय समय के अनुसार दोपहर 1 बजे से शुरू हुए बांग्लादेश प्रीमियर लीग 2024-25 के मुकाबले में रंगपुर राइडर्स के लिए खेलने उतरे। हालांकि रसेल इस मुकाबले में फ्लॉप रहे औऱ 9 गेंदों में 4 रन ही बना पाए।
बता दें कि एक दूसरे देश में 17 घंटे 30 मिनट के अंदर रसेल का यह दूसरा टी-20 मुकाबला था। रसेल 2 फरवरी (रविवार) को भारतीय समय अनुसार रात 7.30 बजे दुबई कैपिटल्स के खिलाफ दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इंटरनेशनल लीग टी-20 2025 में अबू धाबी नाइट राइडर्स के खिलाफ मुकाबला खेलने उतरे थे।
रसेल इस मुकाबले में बल्लेबाजी में पहली गेंद पर ही आउट हुए, लेकिन गेंदबाजी करने नहीं उतरे। अबू धाबी नाइट राइडर्स का यह आखिरी लीग स्टेज मैच था औऱ टीम प्लेऑफ की रेस से भी बाहर हो चुकी है।