VIDEO इस बल्लेबाज के शॉर्ट से गेंदबाज बाल - बाल बचा, सर पर गेंद लगते हुए पहुंची बाउंड्री के पार
21 फरवरी। क्रिकेट के मैदान पर एक बड़ा हादसा टल गया है। फोर्ड ट्रॉफी में ऑकलैंड और कैंटरबरी के बीच खेले गए एक मैच में कैंटरबरी के कप्तान एंड्रयू एलिस गेंदबाजी करने के दौरान ऑकलैंड के बल्लेबाज के द्वाार लगाए गए एक
21 फरवरी। क्रिकेट के मैदान पर एक बड़ा हादसा टल गया है। फोर्ड ट्रॉफी में ऑकलैंड और कैंटरबरी के बीच खेले गए एक मैच में कैंटरबरी के कप्तान एंड्रयू एलिस गेंदबाजी करने के दौरान ऑकलैंड के बल्लेबाज के द्वाार लगाए गए एक सीधे शॉट से बाल - बाल बच गए।
क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
Trending
हुआ ये कि जब ऑकलैंड के बल्लेबाज जीत रावल ने मैच में कमाल की बल्लेबाजी की और 153 गेंद पर 149 रन बनाए। ऐसे में कैंटरबरी के कप्तान एंड्रयू एलिस ने जीत रावल को रोकने के लिए खुद गेंदबाजी करने के लिए लेकिन उसी दौरान एक बड़ा हादसा हो गया।
हुआ ये कि बल्लेबाज ने एंड्रयू एलिस की गेंद पर एक शॉट खेला जो सीधे एंड्रयू एलिस के सिर पर लगते हुए बाउंड्री के पार चली गई।
वो तो गनीमत रहा है उनको ज्यादा चोट नहीं लगी वरना एक बड़ा हादसा हो सकता था। वैसे इस मैच में ऑकलैंड की टीम ने 304 रन बनाए थे लेकिन कैंटरबरी की टीम 197 रन ही बना सकी। देखिए भयानक वीडियो►
That is one tough nut. The stroke was recorded as 6, one bounce off Andrew Ellis's scone. Passed the concussion test & carried on... #FordTrophy pic.twitter.com/2zsfLCI3qd
— #NZIII (@MargotButcher) February 20, 2018