एंड्रयू टाई ने डाली ड्रीम गेंद, 10 मैच 522 रन ठोकने वाले बल्लेबाज पस्त होकर हुआ बोल्ड,देखें Video (Image Source: Google)
पर्थ स्कॉर्चर्स के तेज गेंदबाज एंड्रयू टाई (Andrew Tye) ने शनिवार (20 जनवरी) को पर्थ स्टेडियम में बिग बैश लीग 2023-24 के नॉकआउट मुकाबले के दौरान एडिलेड स्ट्राईकर्स के कप्तान मैथ्यू शॉर्ट (Matthew Short) को बेहतरीन गेंद पर क्लीन बोल्ड कर दिया। शानदार फॉर्म में चल रहे शॉर्ट 13 गेंदों में सिर्फ 13 रन ही बना पाए।
पारी का पांचवां ओवर करने आए टाई ने बेहतरीन इनस्विंग यॉर्कर डाली, शॉर्ट अपने पैर तक नहीं हिला सके और उनका बल्ला सहीं समय पर नीचे नहीं आया और गेंद मिडल स्टंप पर जाकर लगी। जिसके बाद निराश शॉर्ट बिना इधर-उधर देखे पवेलियन की तरफ लौट गए।
बता दें कि मौजूदा सीजन में मैथ्यू शॉर्ट का प्रदर्शन शानदार रहा है। 10 मैच में छह अर्धशतक की बदौलत 522 रन के साथ वह इस सीजन सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में वह पहले स्थान पर हैं।
— saurabh sharma (@cntact2saurabh) January 20, 2024