Advertisement

एंड्रयू टाई ने डाली ड्रीम गेंद, 10 मैच 522 रन ठोकने वाले बल्लेबाज पस्त होकर हुआ बोल्ड,देखें Video

पर्थ स्कॉर्चर्स के तेज गेंदबाज एंड्रयू टाई (Andrew Tye) ने शनिवार (20 जनवरी) को पर्थ स्टेडियम में बिग बैश लीग 2023-24 के नॉकआउट मुकाबले के दौरान एडिलेड स्ट्राईकर्स के कप्तान मैथ्यू शॉर्ट (Matthew Short) को बेहतरीन गेंद...

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma January 20, 2024 • 15:41 PM
 एंड्रयू टाई ने डाली ड्रीम गेंद, 10 मैच 522 रन ठोकने वाले बल्लेबाज पस्त होकर हुआ बोल्ड,देखें Video
एंड्रयू टाई ने डाली ड्रीम गेंद, 10 मैच 522 रन ठोकने वाले बल्लेबाज पस्त होकर हुआ बोल्ड,देखें Video (Image Source: Google)
Advertisement

पर्थ स्कॉर्चर्स के तेज गेंदबाज एंड्रयू टाई (Andrew Tye) ने शनिवार (20 जनवरी) को पर्थ स्टेडियम में बिग बैश लीग 2023-24 के नॉकआउट मुकाबले के दौरान एडिलेड स्ट्राईकर्स के कप्तान मैथ्यू शॉर्ट (Matthew Short) को बेहतरीन गेंद पर क्लीन बोल्ड कर दिया। शानदार फॉर्म में चल रहे शॉर्ट 13 गेंदों में सिर्फ 13 रन ही बना पाए।  

पारी का पांचवां ओवर करने आए टाई ने बेहतरीन इनस्विंग यॉर्कर डाली, शॉर्ट अपने पैर तक नहीं हिला सके और उनका बल्ला सहीं समय पर नीचे नहीं आया और गेंद मिडल स्टंप पर जाकर लगी। जिसके बाद निराश शॉर्ट बिना इधर-उधर देखे पवेलियन की तरफ लौट गए। 

Trending


बता दें कि मौजूदा सीजन में मैथ्यू शॉर्ट का प्रदर्शन शानदार रहा है। 10 मैच में छह अर्धशतक की बदौलत 522 रन के साथ वह इस सीजन सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में वह पहले स्थान पर हैं।

यह मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए अहम है। विजेता टीम 22 जनवरी को चैलेंजर मुकाबले में ब्रिस्बेन हीट की टीम से भिड़ेगी। चैलेंजर की विजेता टीम 24 जनवरी को सिडनी सिक्सर्स के खिलाफ सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में फाइनल मुकाबला खेलेगी। सिक्सर्स ने पहला क्वालीफायर मैच जीतकर सीधे फाइनल में एंट्री मारी थी। 

Also Read: Live Score

टाई ने आईपीएल 2024 के ऑक्शन में हिस्सा नहीं लिया था। वह आखिरी बार 2022 के सीजन में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेले थे। फ्रेंचाइजी ने उन्हें मार्क वुडे के रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल किया था। टाई ने 2017 से 2022 तक 30 आईपीएल मैच खेले, जिसमें उनके नाम 42 विकेट दर्ज हैं। 


Cricket Scorecard

Advertisement