VIDEO: LPL में दिखा पुराना एंजेलो मैथ्यूज़, 4 गेंदों में मार दिए 4 छक्के
लंका प्रीमियर लीग 2024 के 18वें मुकाबले में कैंडी फालकन्स ने दांबुला सिक्सर्स को 54 रन से हरा दिया। इस मैच में फैंस को पुराने एंजेलो मैथ्यूज़ देखने को मिले।
श्रीलंका के बेहतरीन ऑलराउंडर्स में से एक एंजेलो मैथ्यूज ने लंका प्रीमियर लीग (LPL) 2024 के 18वें मैच में धमाकेदार बल्लेबाजी से फैंस का दिल जीत लिया। इस मैच में मैथ्यूज़ ने अपनी बल्लेबाजी से फैंस को पुराने मैथ्यूज़ की याद दिला दी। कैंडी फाल्कन्स के लिए खेलते हुए मैथ्यूज़ ने दांबुला सिक्सर्स के चामिंडू विक्रमसिंघे के खिलाफ लगातार चार छक्के लगाए।
मैथ्यूज़ ने इस मैच में अंत तक नाबाद रहते हुए 23 गेंदों में 5 छक्कों की मदद से 44 रन बनाए। इन 5 में से 4 छक्के तो 20वें ओवर की पहली चार गेंदों पर आए और इस मैच में लगातार चार छक्के लगने के बाद ऐसा लग रहा था कि मैथ्यूज़ छह छक्कों का रिकॉर्ड बना लेंगे, लेकिन पांचवीं गेंद पर वो सिर्फ एक ही रन ले पाए और ओवर से कुल 26 रन ही बने। मैथ्यूज़ के 4 छक्के आप नीचे दिए गए वीडियो में देख सकते हैं।
Trending
अगर इस मैच की बात करें तो मैथ्यूज की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत फाल्कन्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 222/4 रन बनाए। जवाब में, दांबुला सिक्सर्स की टीम 168/9 का स्कोर ही बना पाई और मैच 54 रन से हार गई। इस मैच में 5 छक्के लगाने के साथ ही अब तक, मैथ्यूज एलपीएल 2024 में आठ छक्के लगा चुके हैं और प्रतियोगिता में आठ पारियों में 233 रन बनाए हैं।
More like Mat-HUGE
— FanCode (@FanCode) July 16, 2024
Angelo Mathews hit successive sixes in a whirlwind innings, powering the Kandy Falcons to a big win! LPLonFanCode?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#LPLonFanCode @Angelo69Mathews pic.twitter.com/ddoKmuW1Nr
Also Read: Akram ‘hopes’ Indian Team Will Travel To Pakistan For 2025 Champions Trophy
दांबुला के लिए कुसल परेरा ने 40 गेंदों में 74 रनों की शानदार पारी खेली लेकिन उनके आउट होते ही दांबुला की उम्मीदें भी खत्म हो गईं। परेरा के बाद दूसरा बेस्ट स्कोर मार्क चैपमैन (24) ने बनाया। इससे ये अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि इस मैच में दांबुला की बल्लेबाजी किस तरह से धराशायी हो गई।