1 जून, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। चैंपियंस ट्रॉफी में साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाले अपने पहले मैच से पहले श्रीलंका क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है। श्रीलंकन कप्तान एंजेलो मैथ्यूज पिण्डली की चोट के कारण इस मैच से बाहर हो गए हैं। श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने बुधवार (31 मई) को इसकी जानकारी दी।
श्रीलंका क्रिकेट द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि “ मैथ्यूज ने दर्द की शिकायत की थी, जिसके बाद टीम मैनेजमेंट ने रेडियोग्राफ़िक जांच कराने का फैसला किया जिसमें उनकी मांसपेशियों में खिंचाव के बारे में पता चला। इस चोट से उभरनें में उन्हें कुछ दिन लगेंगे और साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले मैच में उनके खेलनें की संभावना बहुत कम है।“
अगर मैथ्यूज नहीं खेलते तो यह श्रीलंका की टीम के लिए बड़ा झटका लगेगा और बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में उनकी कमी अखरेगी। PHOTOS: क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप