Cricket Image for अगले साल आ रही है एक और नई क्रिकेट लीग (Image Source: Google)
दुबई के मंत्री और अमीरात क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के अध्यक्ष शेख नाहयान बिन मुबारक अल नाहयान द्वारा बताया गया कि 90-90 बैश अगले साल मई-जून में शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा। यह टूर्नामेंट शारजाह क्रिकेट काउंसिल और सेंचुरी इवेंट्स एंड स्पोर्ट्स की साझेदारी में आयोजित किया जाएगा।
यह एक बयान में कहा, '90 गेंदों की क्रिकेट लीग को तीन प्रमुख क्षेत्रीय उद्यमियों अब्दुल रहमान बुखारी, एआरवाई ग्रुप के सीईओ सलमान इकबाल और सिनेर्जी ग्रुप ऑफ कंपनीज के प्रबंध निदेशक इमरान चौधरी ने शुरु करने पर विचार किया था।'
नाइनटी-90 लीग की तैयारी जोरों पर है।