एनरिक नार्खिया इस समय दुनिया के सबसे तेज गेंदबाजों में से एक हैं और उन्होंने ब्रिस्बेन में चल रहे गाबा टेस्ट के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस बात को साबित भी कर दिखाया। हम सब जानते हैं कि स्टीव स्मिथ तकनीकी रूप से कितने सक्षम हैं और उनके डिफेंस पर पार पाना किसी भी गेंदबाज़ के लिए आसान नहीं होता है लेकिन नॉर्खिया ने ये कर दिखाया।
नॉर्खिया ने गाबा टेस्ट मैच के पहले दिन ये जादूई गेंद खेल खत्म होने से सिर्फ पांच मिनट पहले डाली और ऑस्ट्रेलिया ने अपने स्टार बल्लेबाज़ स्टीव स्मिथ का विकेट गंवा दिया। ये पारी का 33वां ओवर था और नॉर्खिया दिन का अंतिम स्पैल डाल रहे थे। इस ओवर में उनकी तेज़ रफ्तार वाली गेंद स्मिथ के बल्ले और पैड से गुजरती हुई स्टंप्स पर जा टकराई।
क्लीन बोल्ड होने के बाद स्मिथ को यकीन ही नहीं हुआ कि वो आउट हो गए हैं। स्मिथ को निराशा वाले भाव के साथ पवेलियन जाना पड़ा। आउट होने से पहले स्मिथ ने 68 गेंदों में 36 रनों की पारी खेली। स्मिथ के बोल्ड होने का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेज़ी से वायरल हो रहा है और फैंस नॉर्खिया की तारीफ भी कर रहे हैं।