कोलकाता नाइट राइडर्स और दिल्ली कैपटिल्स के बीच मैच के दौरान केकेआर के कप्तान अजिंक्य रहाणे को फील्डिंग करते हुए चोट लग गई थी जिसके चलतो वो मैदान से बाहर चले गए और फिर वापस ही नहीं आए। रहाणे के चोटिल होने के बाद केकेआर फैंस ये जानना चाहते हैं कि क्या वो राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ होने वाले मैच में खेलेंगे या नहीं।
इस सवाल का जवाब मैच के बाद अनुकूल रॉय ने देने की कोशिश की। डीसी पर जीत के बाद रॉय ने अजिंक्य रहाणे की चोट पर अपडेट देते हुए बताया कि ये उतनी गंभीर नहीं है जितनी कि शुरू में आशंका जताई गई थी। रहाणे, जो इस सीजन में 10 मैचों में 297 रन बनाकर केकेआर के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज रहे हैं, का आगे के मैचों में खेलना इस टीम के लिए बहुत जरूरी होगा लेकिन अगर वो राजस्थान के खिलाफ मैच में किसी भी कारण से नहीं खेल पाते हैं तो ये टीम के लिए एक बड़ा झटका होगा।
अनुकूल ने रहाणे के बारे में अपडेट देते हुए कहा, "ये चोट बहुत गंभीर नहीं लगती। उन्हें दो या तीन दिन लग सकते हैं। डॉक्टर स्पष्ट तस्वीर देंगे, लेकिन अभी के लिए, वो ठीक हैं। उन्हें कुछ टांके लगे हैं, लेकिन वो ठीक हैं।"