Advertisement

DRS लागू करने पर BCCI चीफ अनुराग ठाकुर का बड़ा बयान, अक्टूबर अंत तक होगा बड़ा फैसला

कोलकाता, 3 अक्टूबर (CRICKETNMORE)| भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष अनुराग ठाकुर ने यहां सोमवार को कहा कि निर्णय समीक्षा प्रणाली (डीआरएस) पर अंतिम फैसला इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) की केपटाउन में होने वाली बैठक के बाद लिया जाएगा।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma October 03, 2016 • 14:48 PM
DRS लागू करने पर BCCI चीफ अनुराग ठाकुर का बड़ा बयान
DRS लागू करने पर BCCI चीफ अनुराग ठाकुर का बड़ा बयान ()
Advertisement

कोलकाता, 3 अक्टूबर (CRICKETNMORE)| भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष अनुराग ठाकुर ने यहां सोमवार को कहा कि निर्णय समीक्षा प्रणाली (डीआरएस) पर अंतिम फैसला इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) की केपटाउन में होने वाली बैठक के बाद लिया जाएगा। केप टाउन में आईसीसी की बैठक इस माह के अंत में होगी। ईडन गार्डन्स स्टेडियम में जारी भारत-न्यूजीलैंड के दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन के खेल के दौरान डीआरएस के बारे में पूछे जाने पर ठाकुर ने यह बात कही। 

यह भी पढ़ें: रिद्धिमान साहा ने बनाया वो रिकॉर्ड,जो धोनी और गिलक्रिस्ट भी नहीं बना पाए

ठाकुर ने कहा, "हमने इस बारे में बात कर ली है। अगर आपको याद हो, तो श्रीलंका श्रृंखला के दौरान मैंने अपने आधिकारिक बयान में कहा था कि बीसीसीआई इस प्रणाली को लेकर तैयार है। यह मुद्दा पूर्ण रूप से तकनीकी है। आपको इस डीआरएस पर फैसला लेने से पहले 100 प्रतिशत आश्वस्त होने की जरूरत है।"

Trending


उन्होंने कहा, "आईसीसी में हमने क्रिकेट काउंसिल को डीआरएस के मुद्दे पर ध्यान देने के लिए कहा और मेसाचुसेट्स प्रौद्योगिक संस्थान (एमआईटी) इस संदर्भ में रिपोर्ट देगा। इस साल जुलाई में हुई काउंसिल के वार्षिक सम्मेलन में यह निष्कर्ष नहीं निकल पाया कि क्या वाकई में सभी इस प्रणाली से संतुष्ट हैं।"

OMG: फाफ डु प्लेस्सिस ने रचा वनडे में सबसे बड़ा इतिहास, ऐसा करने वाले पहले क्रिकेटर बने

ठाकुर ने कहा कि अक्टूबर माह के दूसरे सप्ताह में केपटाउन में होने वाली आईसीसी की बैठक के बाद डीआरएस के प्रदर्शन पर चर्चा की जाएगी और अगर यह संतोषजनक रहा, तो निश्चित तौर पर बीसीसीाई इस प्रणाली के इस्तेमाल के लिए तैयार है। 

बीसीसीआई के अध्यक्ष ठाकुर ने हालांकि, यह भी कहा कि डीआरएस पर अंतिम फैसला इस प्रणाली पर आने वाली प्रतिक्रिया और वर्तमान परीक्षणों पर आधारित है।

OMG: पाकिस्तान की टीम ने इस मामले में भारत को पछाड़कर किया कमाल 

आईसीसी ने इस साल की शुरुआत में एमआईटी को डीआरएस पर समीक्षा का आदेश दिया था। कप्तान विराट कोहली की ओर से डीआरस प्रणाली को समर्थन मिला है। वहीं, ठाकुर ने इस प्रणाली पर सवालिया लहजे में कहा कि क्या इससे मैदान पर मौजूद अंपायरों के फैसले में सुधार आएगा?

ठाकुर का कहना है कि अगर डीआरस भी मुकाबले के दौरान वहीं फैसला लेगा और अंपायरों का फैसला भी 95-96 प्रतिशत एक समान ही होगा, तो इस प्रणाली में क्या नया होगा?

बीसीसीआई अध्यक्ष ने कहा कि भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच अनिल कुंबले और उनकी टीम इस प्रणाली पर ध्यान दे रही है और इसके बाद वह बोर्ड को इस पर प्रतिक्रिया देंगे।  

 


Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS