Advertisement

भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज को लेकर महान बल्लेबाज स्टीव वॉ ने दिया बड़ा बयान

नई दिल्ली, 8 मार्च (CRICKTNMORE)| ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी स्टीव वॉ का कहना है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला के विजेता की अभी भविष्यवाणी करना संभव नहीं है। स्टीव वॉ का कहना

Advertisement
anybody can win test series says steve waugh
anybody can win test series says steve waugh ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Mar 08, 2017 • 06:43 PM

नई दिल्ली, 8 मार्च (CRICKTNMORE)| ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी स्टीव वॉ का कहना है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला के विजेता की अभी भविष्यवाणी करना संभव नहीं है। स्टीव वॉ का कहना है कि दोनों टीमों में से कोई भी इस श्रृंखला को जीत सकती है। राजधानी दिल्ली में बुधवार को एक समारोह में स्वीट ने यह बात कही। वॉ ने अपने करियर के दौरान 1999 से 2004 तक कप्तान के रूप में ऑस्ट्रेलिया टीम की कमान संभाली थी और उनके नेतृत्व में ऑस्ट्रेलिया की टीम को शानदार सफलताएं मिली थीं।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
March 08, 2017 • 06:43 PM

भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदलुकर से पहले सबसे अधिक टेस्ट मैच खेलने वाले क्रिकेट खिलाड़ी रहे स्टीव वॉ ने यहां संवाददाताओं से कहा, "इस टेस्ट श्रृंखला को कौन जीतेगा, इसे लेकर मैं आश्वस्त नहीं हूं। अभी इसका स्कोर 1-1 से बराबरी पर है और भारत तथा ऑस्ट्रेलिया बेहतरीन खेल रहे हैं। इसलिए किसी विजेता का अभी चयन करना संभव नहीं है।"

Trending

वॉ ने अपने करियर के दौरान कुल 168 टेस्ट मैच खेले हैं। उनका रिकॉर्ड तोड़ने वाले सचिन ने कुल 200 टेस्ट मैच खेले हैं। ये भी पढ़ें: आईसीसी ने विराट कोहली को दिया बड़ा झटका, आई ये बुरी खबर

वॉ ने कहा, "बेंगलुरु टेस्ट में भारत ने अपना रुतबा दिखाया। लेकिन, मेहमान टीम भी पुणे टेस्ट मैच को जीतने के बाद आश्वस्त दिख रही थी। इस श्रृंखला को जीतना भारत के लिए आसान नहीं होगा।"

उन्होंने कहा कि यह श्रृंखला शानदार चल रही है। लोग दो टीमों के बीच क्रिकेट की एक अच्छी प्रतिस्पर्धा देखना चाहते हैं और टेस्ट क्रिकेट के लिए यह काफी अच्छी बात है। रांची में 16 मार्च से शुरू होने वाले तीसरे टेस्ट मैच में दोनों टीमों की क्षमता की परख होगी, क्योंकि दोनों ही टीमों ने रांची में अधिक मैच नहीं खेले हैं। IN PICS: दिनेश कार्तिक की हॉट वाइफ दीपिका की खूबसूरती से दंग रह जाएंगे आप

रांची में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैचों के संबंध में वॉ ने कहा, "भारत और ऑस्ट्रेलिया के कुछ खिलाड़ियों ने वहां (रांची) आईपीएल के मैच खेले होंगे, लेकिन टेस्ट मैच अलग बात है। तीसरे टेस्ट मैच के लिए दोनों टीमों की तैयारी रोमांचक और देखने लायक होगी।"

 

Advertisement

TAGS
Advertisement