ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के मैच में बेशक ओमान को हार का सामना करना पड़ा हो लेकिन इस मैच में ओमान की टीम ने अपनी गेंदबाजी और फील़्डिंग से हर किसी को अपना दीवाना बना लिया। खासकर, ओमान के कप्तान अकिब इलयास ने अपनी बॉलिंग और फील्डिंग से हर किसी को प्रभावित किया।
इलयास को बॉलिंग के दौरान बेशक कोई विकेट नहीं मिला लेकिन उन्होंने किफायती गेंदबाजी करते हुए अपने चार ओवरों में सिर्फ 18 दिए। इलयास ने बल्ले से भी 18 रनों का योगदान दिया लेकिन गेंद और बल्ले से ज्यादा इलयास की फील्डिंग की चर्चा हो रही है। इलयास ने इस मैच में ग्लेन मैक्सवेल का एक बवाल कैच पकड़ा जिसको इस टूर्नामेंट का बेस्ट कैच भी कहा जा रहा है।
इलयास का ये कैच उस समय देखने को मिला जब मेहरान खान ऑस्ट्रेलियाई पारी का 9वां ओवर कर रहे थे और इस ओवर की तीसरी गेंद पर मैक्सवेल ने कवर्स की तरफ एक हवाई शॉट मारा और इलयास ने अपनी बाईं ओर छलांग लगाते हुए एक गज़ब कैच पकड़ लिया। इलयास का ये कैच देखकर मैक्सवेल को भी यकीन नहीं हो रहा था कि वो पहली ही गेंद पर आउट हो गए हैं। वहीं, सोशल मीडिया पर इलयास के इस कैच की काफी तारीफ हो रही है।