लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ हुए मुकाबले से एक दिन पहले मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर ) की फोठो शेयर की थी। जिसके बाद कयास लगाए जा रहे थे कि जूनियर तेंदुलकर डेब्यू करने वाले हैं, लेकिन उस मुकाबले में अर्जुन को नहीं फेबियन एलेन को डेब्यू का मौका मिला। बाएं हाथ के तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर अर्जुन ने नेट प्रैक्टिस के दौरान अपने प्रदर्शन से आईपीएल डेब्यू की दावेदारी पेश की है।
चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ गुरुवार (21 अप्रैल) को होने वाले मुकाबले से पहले भी प्रैक्टिस सेशन के दौरान की अपने यूट्यूब चैनल एक वीडियो शेयर की है, जिसमें अर्जुन तेंदुलकर ने रॉकेट यॉर्कर से ओपनर ईशान किशन की स्टंप उड़ा दी।
इस साल के मेगा ऑक्शन में सबसे महंगे (15.25 करोड़) बिके किशन के पास उस यॉर्कर से निपटने का कोई मौका नहीं था। किशन का बल्ला नीचे आने से पहले ही उनकी स्टंप्स उड़ गई थी।