एशिया कप 2023 में सुपर-4 के एकमात्र मैच के लिए रिजर्व डे रखे जाने से कई दिग्गज नाखुश हैं और उन्होंने इस फैसले की कड़ी आलोचना भी की। टूर्नामेंट के बीच में नियम बदलते हुए आईसीसी ने भारत और पाकिस्तान के बीच सुपर-4 मैच के लिए रिजर्व डे रखे जाने को मंजूरी दी थी जिसके बाद क्रिकेट जगत में इस फैसले की काफी आलोचना की जा रही है। अब इस कड़ी में श्रीलंका के पूर्व कप्तान अर्जुन रणतुंगा ने भी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) को आड़े हाथों लिया है।
राणातुंगा ने आईसीसी पर जमकर निशाना साधा है और आईसीसी को बिना दांतों वाला बाघ कहा है। राणातुंगा ने कहा है कि टूर्नामेंट के बीच में सिर्फ एक मैच के लिए नियमों को बदलना बहुत गलत था और आईसीसी का ये गैर-पेशेवर तरीके से काम करना बिल्कुल गलत है। इसके साथ ही आईसीसी पर कटाक्ष करते हुए राणातुंगा कहा कि उन्हें आश्चर्य नहीं होगा अगर आईसीसी वर्ल्ड कप के दौरान भारत बनाम पाकिस्तान मैच के लिए एक अलग नियम बना दे।
राणातुंगा ने समाचार एजेंसी पीटीआई के हवाले से कहा, "आईसीसी एक दंतहीन बाघ है। वो बहुत ही गैर-पेशेवर तरीके से काम करते हैं। मुझे लगता है कि उन्हें ही क्रिकेट की रक्षा करनी चाहिए। अंततः क्रिकेट को आईसीसी द्वारा नियंत्रित किया जाना चाहिए, ना कि किसी देश द्वारा। एशिया कप में, आपके पास नियम थे और आपने एक मैच के लिए नियम बदल दिए। तो एसीसी कहां है? आईसीसी कहां है?''