Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement

Arjuna ranatunga

ICC पर भड़के अर्जुन राणातुंगा, बोले- 'सिर्फ IND-PAK मैच के लिए नियम बदलने का कोई मतलब नहीं था'
Image Source: Google

ICC पर भड़के अर्जुन राणातुंगा, बोले- 'सिर्फ IND-PAK मैच के लिए नियम बदलने का कोई मतलब नहीं था'

By Shubham Yadav September 16, 2023 • 11:31 AM View: 701

एशिया कप 2023 में सुपर-4 के एकमात्र मैच के लिए रिजर्व डे रखे जाने से कई दिग्गज नाखुश हैं और उन्होंने इस फैसले की कड़ी आलोचना भी की। टूर्नामेंट के बीच में नियम बदलते हुए आईसीसी ने भारत और पाकिस्तान के बीच सुपर-4 मैच के लिए रिजर्व डे रखे जाने को मंजूरी दी थी जिसके बाद क्रिकेट जगत में इस फैसले की काफी आलोचना की जा रही है। अब इस कड़ी में श्रीलंका के पूर्व कप्तान अर्जुन रणतुंगा ने भी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) को आड़े हाथों लिया है।

राणातुंगा ने आईसीसी पर जमकर निशाना साधा है और आईसीसी को बिना दांतों वाला बाघ कहा है। राणातुंगा ने कहा है कि टूर्नामेंट के बीच में सिर्फ एक मैच के लिए नियमों को बदलना बहुत गलत था और आईसीसी का ये गैर-पेशेवर तरीके से काम करना बिल्कुल गलत है। इसके साथ ही आईसीसी पर कटाक्ष करते हुए राणातुंगा कहा कि उन्हें आश्चर्य नहीं होगा अगर आईसीसी वर्ल्ड कप के दौरान भारत बनाम पाकिस्तान मैच के लिए एक अलग नियम बना दे।

Related Cricket News on Arjuna ranatunga